धमतरी से रंजना साहू को फिर मिली टिकट,भाजपाइयों में हर्ष मनाया जश्न हुई आतिशबाजी

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

धमतरीभारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु विभिन्न विधानसभा में प्रताशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की,जिसमें धमतरी से पुनः रंजना साहू को प्रत्याशी बनाया गया है,रंजना साहू पार्टी का विश्वास जितने में सफल रहीं और दर्जनों दावेदारों के बीच पुनः अपना झंडा गाड़ कर बता दिया कि जनता का प्रेम और पार्टी का विश्वास उन पर कितना है, विदित हो कि पिछले चुनाव में कांग्रेस की भारी लहर होने के बावजूद रंजना साहू चुनाव जीतने में सफल रहीं और धमतरी के हितों के लिए पांच वर्ष तक सड़कों में और विधानसभा के पटल पर खूब संघर्ष किया,जनता का पूरा पूरा आशीर्वाद उन्हें पिछले पांच वर्षों में मिला है इधर सूची जारी होते ही भाजपाइयों में भी हर्ष का माहौल है चौक चौराहों में फटाके फूटे तो कई जगह मिठाइयां भी बांटी गई तो वहीं घड़ी चौक में भाजपा द्वारा बैंड बाजा और आतिशबाजी से जश्न मनाते हुए रंजना साहू का ऐतिहासिक स्वागत किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)