संजय छाजेड
राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा का आयोजन धमतरी में बड़े उत्साह पूर्वक किया जा रहा है कुश्ती प्रतियोगिता में आज शानदार मुकाबला रायपुर संभाग से कुमुद यादव तथा दुर्ग संभाग से ज्योति यादव के बीच कांटे का टक्कर हुआ जिसमें रायपुर संभाग से कुमुद यादव विजय घोषित हुई इस अवसर पर राज्य कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष एवं धमतरी धमतरी कुश्ती संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण पहलवान द्वारा दोनों खिलाड़ियों को नगद राशि भेंट कर दोनों महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया लक्ष्मण पहलवान ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से प्रतिभा का निखार होता है औरऔर खिलाड़ी उत्साह पूर्वक प्रेरित होकर अपने खेल को निखारने में लग जाती है.इस अवसर पर आकाश गिरी गोस्वामी व्याखाता ,विजय यादव, हेमंत ठाकुर, ममता ठाकुर,विकास राजपूत,नवनीत पचौरी, ममता ठाकुर सहित सभी संभाग के पीटीआई उस्ताद अशोक यादव रायपुर उपस्थित रहे सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की