संजय छाजेड
वायरल फीवर के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जाहिर करते हुए रामसागर पारा वार्ड पार्षद श्यामा साहू ने प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग से इसकी रोकथाम के लिए जरूरी उपाय करने कि मांग की है । श्यामा साहू ने कहा है कि मौसम में उतार-चढ़ाव से पिछले कुछ दिनों से इलाके में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ने लगा है। बारिश के बाद तेज धूप के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। प्रायः हर घर में इसके मरीज हैँ जो सरकारी एवं निजी अस्पताल पहुँच रहे हैँ । इसके अलावा निजी क्लिनिकों में भी मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। मौसम के कारण विगत एक सप्ताह से मरीजों की संख्या में व्यापक वृद्धि हुई है। यह बुखार बच्चे, जवान व बुजुर्गो को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। इस बुखार के उतर जाने के बाद भी लोग परेशान रहते है। वायरल बुखार के साथ-साथ सिरदर्द, बदन दर्द, सांस और पेट संबंधित मारी से भी परेशान मरीज इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं। सुबह से ही मरीज अस्पताल में पहुंचने लगते है।
वायरल के साथ लोगों में डेंगू ,मलेरिया टाइफाइड का भी भय बना हुआ है । श्यामा साहू का कहना है कि स्थिति गंभीर होती जा रही है पर इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है । जबकि समुचित चिकित्सा व्यवस्था के साथ लोगों को बीमारी से बचने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया जाना चाहिए ।