संजय छाजेड
धमतरी, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष रात्रे ने सीमेंट की बढ़ती हुई कीमतों के बारे में खुलकर सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि विगत दिनों में छत्तीसगढ़ प्रदेश में निर्मित सीमेंट के कीमतों में अत्यधिक बढ़ोतरी का जिम्मेदार भाजपा व कांग्रेस पार्टी है। जबकि अन्य प्रदेशों में छत्तीसगढ़ में निर्मित सीमेंट का दाम छत्तीसगढ़ की तुलना में कम है जो विचारणीय प्रश्न है।जिस पर आम नागरिकों को भी विचार करना चाहिए। सीमेंट के दामों में वृद्धि को लेकर बसपा विरोध प्रदर्शन करेंगी। आशीष रात्रे ने कहा कि सीमेंट संयंत्रों में कार्यरत मजदूरों, अधिकारियों की वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। कच्चे सामग्री की कीमत , परिवहन व्यय , बिजली दर में वृद्धि नहीं हुई है। इसके बावजूद सीमेंट संयंत्रों के व्दारा सीमेंट की कीमत में प्रति बैग 70-से 90 रुपए की बढ़ोतरी क्यों की जा रही है।इसका एक मात्र कारण आगामी विधानसभा चुनाव 2023-24 के लिए कांग्रेस व भाजपा के व्दारा सीमेंट संयंत्रों से भारी भारकम चुनावी फण्ड लिया जाना है,जिसकी भरपाई सीमेंट प्रबंधकों व्दारा 70 से 90 रुपए प्रति बोरी कीमत बढ़ाकर आमजनता की मेहनत की कमाई से कर रही है। कांग्रेस व भाजपा किसानों,गरीबों की हितैषी होने का झूठा दंभ भरकर वाहवाही लूट रही है। वहीं दूसरी ओर गरीब, मजदूर, किसानों को बड़े-बडे उद्योगपतियों के माध्यम से लूटने का काम करते हैं। प्रदेश में कांग्रेस की और केन्द्र में भाजपा की सरकार है।
आशीष रात्रे ने कहा कि सीमेंट के बढ़ते हुए दामों को मुद्दा बनाते हुए सबसे पहले बसपा सामने आई है।