भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कहा कि भूपेश सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए है स्थिति ऐसी हो गई है कि अब मजदूरों, श्रमिकों को अपने हक़ के लिए भी कमीशन देना पड़ रहा है ऐसे में सरकार का प्रशासनिक तंत्र पर कितना पकड़ है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.रामू रोहरा ने आगे कहा कि धमतरी के श्रम विभाग में भर्राशाही मची हुई है यंहा अधिकारीराज हावी है.कई श्रमिकों ने बताया कि श्रमिकों के कल्याण एवं लाभ पहुंचाने चलाई जा रही योजनाओ का लाभ दिलवाने के नाम पर कमीशन माँगा जाता है.कई बार तो यह तक कहा जाता है कि यदि कमीशन नहीं दिया गया तो योजना का लाभ ही नहीं देंगे.कई श्रमिक व ठेकेदार ऐसे है जिनको कमीशन नहीं देने पर पंजीयन रद्द करने की धमकी भी दी जाती है.जिससे श्रमिकों में दहशत व आक्रोश है.अब श्रमिक विभागीय अधिकारियो के मनमानी और कमीशनखोरी से त्रस्त हो चुके हैं और जल्द वृहद् आंदोलन को मजबूर हो सकते हैं जिसकी जवाबदारी जिम्मेदार अधिकारियो की होगी.रामू रोहरा ने आगे कहा कि भूपेश राज में अब श्रमिकों को उनके हक़ के लिए भी कमीशन देना पड़ रहा है यह गंभीर विषय है इस पर सूक्ष्म जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियो पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए.प्रदेश में वैसे भी श्रमिकों की स्थिति ठीक नहीं है आर्थिक तंगी व अन्य परेशानियों से जूझ रहे हैं उसपर इस प्रकार खुलेआम भ्रष्टाचार बर्दाश्त योग्य नहीं है ऐसे अधिकारियो के सम्पत्तियो की भी जांच होनी चाहिए साथ ही यह भी सामने आना चाहिए इन्हे किनका समर्थन और संरक्षण मिला हुआ है जो ये निडर हो कर श्रमिकों से कमीशन की मांग कर रहे हैं.
योजनाओ का लाभ श्रमिकों का हक़, अधिकारी कमीशन मांग कर डाल रहे हक पर डाका-रामू रोहरा
सितंबर 27, 20231 minute read
0
संजय छाजेड
Tags: