भाजपा की परिवर्तन यात्रा कांग्रेस सरकार से प्रदेश को मुक्ति की दिलाने की यात्रा है-रामू रोहरा

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड 

छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है बीते साढ़े चार सालो के कार्यकाल में जनता ने त्राहिमाम किया है लेकिन अब समय आ गया है कि जनता को इस निक्कमी सरकार को मुक्ति दिलाने का उक्त बातें भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कही.श्री रोहरा ने कहा कि प्रदेश भाजपा द्वारा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा  और जशपुर से निकाल रही है ये यात्रा कांग्रेस से प्रदेश को मुक्ति की दिलाने की यात्रा है.विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने 2989 किलोमीटर के परिवर्तन यात्रा का ऐलान किया है. इसमें पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे दिग्गज बीजेपी नेता शामिल होंगे.इसकी शुरुआत उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग और दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से शुरू होगी. 12 सितंबर से दंतेवाड़ा से प्रारंभ होने वाली पहली यात्रा मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना के साथ होगी.रामू रोहरा ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ गया है इस भ्रष्टाचार में कांग्रेसी लिप्त है प्रदेश में कई घोटाले जैसे कोयला घोटाला शराब घोटाला शासकीय भर्ती में घोटाला खाद घोटाला बिजली बिल हाफ योजना में घोटाला सहित अनेक घोटाले हुए है.अपराध तेजी से बढ़ा है प्रदेश में महिलाये युवतियां सुरक्षित नहीं है.बलात्कार अपहरण और शोषण के मामले बढ़े हैं.धर्मान्तरण का खेल सरकार के संरक्षण में खेला जा रहा है.पवित्र गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी की कसम खाने वाली कांग्रेस सत्ता मिलने के बाद मुकर गई उलटे सरकार के मंत्री सार्वजनिक रूप से शराबखोरी को बढ़ावा दे रहे हैं.कर्मचारियों,दैनिक वेतनभोगियों सहित प्रदेश का प्रत्येक तबका भूपेश बघेल सरकार की कुनीतियों से त्रस्त हो चुका है.सभी वर्ग आंदोलन को मजबूर हो गए है.जनता की मांगो को पूरा करने ध्यान नहीं दिया जा रहा है.भूपेश सरकार राष्टीय कांग्रेस का एटीएम बना हुआ है यंहा से लोगो, संसाधनों को लूट कर अपने पार्टी और नेताओ की जेबे भरी जा रही है.ऐसे में प्रदेश भाजपा द्वारा निकाली जाने वाली परिवर्तन यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिलेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के ताबूत का आखिरी कील साबित होगा.

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)