ज्योतिर्लिंग दर्शन से हो जीवन का उद्धार हो जाता है : सौम्या किशोरी दुबे

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

धमतरीअमलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट एवं समस्त ग्रामवासी पोटियाडीह द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ पुरुषोत्तम माह कथा महत्तम में कथावाचक सौम्या किशोरी दुबे जी (श्री वृंदावन धाम) के मुखारविंद से शिव महापुराण की ज्ञान गंगा बह रही है, इस ज्ञान गंगा में डुबकी लगाने एवं ग्राम देमार में आयोजित शिवमहापुराण कथा का रसपान करने विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची।

           पोटियाडीह में वृंदावन धाम से पधारे सौम्या किशोरी दुबे जी ने बारह ज्योतिर्लिंग एवं गौ माता की कथा का बखान के तो वही ग्राम देमार में शिवानंद जी महाराज भगवान श्री राम के अनन्य भक्त बजरंगबली की उत्पत्ति की कथा का बखान किए। सर्वप्रथम विधायक ने व्यास पीठ का आशीर्वाद लिए एवं समस्त धर्मप्रेमी समागम में शिव महापुराण कथा का श्रवण किए। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने शिव महापुराण कथा श्रवण कर श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन का अनमोल पल है जब हम श्री हरि विष्णु और देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना एक साथ करने का सौभाग्य हमें मिला है क्योंकि भगवान शिव और श्री हरि विष्णु एक दूसरे के उपासक हैं और इस श्रावण मास की पुरुषोत्तम मास में हमारे दोनों ही इष्टदेव कि उपासना कर रहे हैं। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि भगवान विष्णु सृष्टि के पालन कर्ता है तो वहीं भगवान शिव संहार कर्ता, इस जगत में जीवन का उद्देश्य प्रभु की भक्ति में लीन रहकर जीव सेवा व कल्याण की कार्य कर एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता देने से ही जीवन धन्य होता है। धर्म प्रेमियों की यह भीड़ उमंग उल्लास देख मन गदगद हो गया, पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया है।


        कथा श्रवण करने कथा स्थल पर आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदू, गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू, मंडल महामंत्री अमन राव, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, समाजसेवी ज्योति साहू,शीत कुमार साहू, राजू मीनपाल, बसंत मीनपाल,जोगेंद्र सेन,बिमलेश मीनपाल, ,सुरेश साहू, संजय साहू, दिनेश साहू (पप्पू), खिलेश्वर साहू, मनोज साहू, पंच ध्रुव, गोपाल यादव, रामू साहू, ईश्वर देवांगन, हेमलाल देवांगन, सरपंच सीताराम ध्रुव, उप सरपंच जितेंद्र यादव, किरण साहू, बिसाहू राम साहू, ईश्वर साहू, गजेंद्र साहू, शिव शंकर साहू, वीरेंद्र साहू, दीनबंधु देवांगन, दुष्यंत देवांगन, जनक सिंह, चेतन दुलार देवांगन, गोपेश्वर साहू, महेंद्र देवांगन, राजेंद्र देवांगन, परितोष देवांगन, गोपाल देवांगन पहुंचे। कथा स्थल पर सैकड़ों कि संख्या में शिव भक्तजन उपस्थित रहे।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)