संजय जैन
धमतरी | धमतरी जिला पुलिस एवं गरियाबंद पुलिस बल की संयुक्त सर्चिंग के दौरान नक्सलियो से मुठभेड के दौरान एक नक्सली को मार गिराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे। मारे गये नक्सली की नाम की शिनाख्ती नही पायी थी।
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली
के मारे जाने की खबर है जिसकी पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि भी की है, नक्सली का नाम
नहीं बताया गया है। घटना की सूचना के बाद एसपी भी मौके पर पहुंच गए है। ज्ञात हो कि
जिले के वनांचल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी का अक्सर पता चलता रहता है बल्कि नक्सली
घटनाएं भी सामने आती रहती है। हालांकि पिछले
कुछ समय से जिले के जंगलों से नक्सली हलचल की खबरे जरूर आ रही थी मगर कोई नक्सली वारदात
सामने नहीं आई थी। सूत्रो की माने तो रविवार को पुलिस की टीम जंगलों में सर्चिंग के
लिए निकली थी, इस दौरान नक्सलियों से उनका सामना हो गया था। जिसमें एक नक्सली का एनकाउंटर
हुआ है। यह मुठभेड़ बोरई थाना क्षेत्र के एकावरी के जंगल में हुई है। घटना की सूचना
के बाद एसपी प्रशांत ठाकुर भी मौके के लिए रवाना हो गए थे जोकि जंगल में मौजूद है।
घटनास्थल से एक हथियार और नक्सली का शव भी बरामद हुआ है।