संजय जैन
विगत दिनों पूर्व धमतरी जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव के परीक्षा परिणाम में छात्रों को अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित कर दिया गया था जिस के विरोध में युवा छात्र नेताओं द्वारा अंबेडकर चौक में तेज बारिश के बावजूद भी 4 घन्टे चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसके समर्थन ने भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा भी बारिश के बावजूद छात्रों संग आंदोलन में डटे रहे। छात्र नेताओं पर fir भी किया गया, जिसके चलते पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा विषय को संज्ञान में लिया गया ततपश्चात "जिले के हजारों छात्रों के साथ "परीक्षा-परिणाम में हुए विसंगतियों के चलते" जो अन्याय हुआ था, उसका परिणाम ये आया कि "रविशंकर विश्वविद्यालय में 1 विषय की जगह 2 विषय मे भी अनुत्तीर्ण घोषित किये गए छात्र/छात्राओं को अब "पूरक परीक्षा" में बैठने की पात्रता होगी। विश्वविद्यालय के इस निर्णय का स्वागत है छात्रहित के आंदोलन की जीत हुई। आसपास सहित धमतरी विधानसभा के 1200 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा सहित पूरे प्रदेश में 72 हजार विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा*,
उस चक्का जाम में शामिल युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति अविनाश दुबे, प्रतीक जिलामंत्री क्रमशः - वेद प्रकाश साहू, चिराग आथा, जिज्ञासा सिन्हा, सोशल मीडिया प्रभारी ओमेश यादव, धनेंद्र साहू ,भूषण, प्रकाश तुषार सहित समस्त साथियों को छात्रों द्वारा"आंदोलन की सफलता की बधाई दे रहे है" छात्र नेताओं का कहना है क्या हुआ जो "FIR" झेले पर "हजारों चहरे पर मुस्कान भी तो जरूरी थी|