पशुधन विभाग द्वारा विश्व दुग्ध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन,जनपद अध्यक्ष हुई शामिल

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

पशुधन विभाग धमतरी द्वारा 1 जून विश्व दुग्ध दिवस पर जिला पशु चिकित्सालय धमतरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौके पर धमतरी जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रही.उन्होने उपस्थित गौपालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार आई है तब से महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरुवा बारी के माध्यम से किसानो और गौ माताओ के हित में अनेक कार्य किये जा रहे है.पहले जंहा गाय चारे पानी की तलाश में यंहा वंहा भटकते रहते थे उन्हें गौठान बना कर छाव व चारा पानी उपलब्ध करवा रहे हैं.गौपालक,गौ माता का पालन और सेवा कर पुण्य कार्य कर रहे हैं.गौ हमारे लिए अमृत के समान है.मैं खुद ग्रामीण परिवेश से हु मेरा परिवार कृषि कार्य से जुड़ा है इसलिए गौ माता के महत्त्व को समझती है.जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू ने आगे कहा कि वर्तमान में विपिन साहू छग दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष है उनके द्वारा लगातार संघ की बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है.अब दुग्ध संघ नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.अध्यक्ष विपिन साहू द्वारा मुख्यमंत्री के मंशानुरूप गौपालकों को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने जुटे हुए है इसी कड़ी में दुग्ध संघ द्वारा लगातार दूध के दामों में वृद्धि की जा रही है अब तक तीन बार दूध के दाम बढ़ाये जा चुके है.उन्होने पशु पालको से अपील करते हुए कहा कि पशु पालक बिचौलियों से बचे और छग दुग्ध महासंघ से जुड़े और आर्थिक रूप से सक्षम बने.

देवभोग उत्पाद के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण सामग्री जैसे दूध दही श्रीखंड मिठाई आदि दुग्ध उत्पाद जनता को उपलब्ध कराये जा रहे हैं.उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रित करने पर आभार भी  जताया.इस मौके पर पशुधन विभाग के संचालक श्री बघेल अन्य अधिकारी व् बड़ी संख्या में गौपालक उपस्थित रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)