संजय जैन
धमतरी/मगरलोड । देश के लिए कई पदक जीत चुके पहलवान, आज महीनों से सड़क पर हैं.. भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यू एफ आई) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगातार दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक की अगुआई में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। देश की जानता और युवा-छात्र वर्ग भी उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी एवं एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडे के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में बृजभूषण शरण सिंह और भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया । जिसकी शुरुआत 1 जून राजधानी रायपुर में नीरज पांडे के नेतृत्व में सद्बुद्धि यज्ञ कर किया गया और 2 जून को पूरे प्रदेश में पूतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया..
इस दौरान एनएसयूआई राष्ट्रीय सहसंयोजक सोशल मीडिया ओमप्रकाश मानिकपुरी,विधानसभा अध्यक्ष सिहावा अंकुश देवांगन, भेपेंद्र कवर,विनय गंगबेर, प्रभात साहू,आयान शेख, अरविंद यादव,सूरज सिन्हा,विवेक बंजारे, राजा खान,अज्जू देवांगन, थानेंद्र साहू सहित मगरलोड एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

.jpeg)
