संजय जैन
धमतरी |
चिट फंड के लंबित मामलों के साथ-साथ चिटफंड कंपनी से संबंधित शिकायतों एवं आईटी एक्ट प्रकरणों की अपने स्तर पर समीक्षा कर आवश्यकतानुसार पुलिस टीम बनाकर चिट फंड के डायरेक्टर एवं अन्य आरोपियों के पतासाजी दीगर प्रांत भेजने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की समीक्षा उपरांत लंबित मामले का निराकरण करने कहा गया है। उक्त चिट फंड के समीक्षा मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू,उप पुलिस अधीक्षक के.के.वाजपेयी,नेहा राव पवार, भावेश साव, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. प्रणाली वैद्य सहित चिट फंड निराकरण कि टीम उपस्थित थे।


