जिले के 9 समाजसेवियों को प्रदत्त "छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान"

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

संगीत एवं नृत्य की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनके आगे बढ़ने की दिशा को प्रशस्त करने के लिए विगत कई वर्षों से कार्यरत उपासना फाउंडेशन दुर्ग की ओर से "छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान" का आयोजन किया गया। खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग में एक भव्य समारोह में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के  विभिन्न जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों में,समाज सेवा के कार्य करने वाले  27 व्यक्तियों को   सम्मानित किया गया।

 इसके अंतर्गत, धमतरी जिले के

 डॉ.सरिता दोशी, हरख जैन, सन्नी छाजेड़,गौरव लोहाना, खेमचंद गोलछा, सुमिता पंजवानी,आलोक राखेचा,सुषमा नंदा एवं सुधीर जैन को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

  जिले के 9 समाजसेवियों  को प्रदत्त "छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान" पर हर्ष जाहिर करते हुए ,  धमतरी के सार्थक संस्था, लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स, लीनेस क्लब, ऑल इज वेल टीम,महिला समाज धमतरी,आर्ट ऑफ लिविंग, रक्तदान सेवा समिति,  तथा गुजराती समाज, जैन समाज, सिंधी समाज के बहुत से व्यक्तियों  ने बधाई प्रेषित की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)