संजय छाजेड़
कुशाभाऊ ठाकरे रायपुर मे बैठक के दौरान बस्तर संभाग के प्रभारी हेमराज सोनी ने सात जिला मे सुकमा दंतेवाड़ा बीजापुर कोंडागांव कांकेर नारायणपुर बस्तर(जगदलपुर) सभी जिलाध्यक्ष से कहा की अपने संगठन का विस्तार 20 जनवरी तक क रे साथ अपने जिले का सोशल मिडिया समूह बनाकर संगठन के राष्ट्रिय प्रदेश स्तर के निर्देशीत कार्यक्रम मंडल तक पहुंचाए साथ मे बस्तर मे निवासरत सभी पिछड़ी जाति को हम अपने पार्टी विचार धारा जोड़कर बस्तर मे भाजपा को और मजबूत करे जिससे आने वाले 2028 विधान सभा चुनाव मे 12 के 12 विधान सभा व लोक सभा की 2 सीटे मे पार्टी परचम लहराने का संकल्प ले भाजपा की विष्णु देव साय सरकार नेआज पिछड़ी जाति से लगभग 6 मंत्री प्रतिनिधत्व कर रही है ! केन्द्र मे मोदी सरकार ने पिछड़ीं जाति संवैधानिक दर्जा दिया! साथ ही मोदी सरकार ने केन्द्र मे भी लगभग 12 केन्द्रीय मंत्री उन्होने पिछड़ी जाति को प्रतिनिधित्व दिया है ! आज बस्तर मे पिछड़ी जाति को भी पंचायत चुनाव नगरीय प्रशासन मे भी प्रतिनिधत्व करने मोका मिला है आगे और भी लाभ पिछड़ी जाति को मिलेगा! सभी जिलाध्यक्ष बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करे ! आने वाले समय मे 2027 मे जनवरी माह मे एक लाख पिछड़ी जाति सम्मेलन बिलासपुर मे करना हमे इसी सत्र से कमर कस कर लक्ष्य पुरा करने हमे बूथ स्तर प्रवास कर समाज मे सभी प्रकार के प्रभावशील प्रतिष्ठित लोगो से संपर्क कर पार्टी की विचार धारा से जोड़ने हम सब को सेवा समर्पण निष्ठा लगना पड़ेगा इस बैठक मे प्रदेश उपाध्यक्ष निर्देश दीवान( जिला पंचायत सदस्य बस्तर ) प्रदेश सह मिडिया प्रभारी भूपेश चंद्राकर प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य अभिषेक साव बीजापुर से शंकर कोंडागांव। देवांगन कांकेर अरविंद जैन बस्तर से सेठिया उपस्थित रहे
