विजयदशमी पर्व को ऐतिहासिक बनाने विजय, नीलेश,नरेंद्र ने सम्हाला मैदानी मोर्चा

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड़ 

धमतरी । नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले दशहरा महोत्सव रामलीला मैदान विंध्यवासिनी मंदिर के पास कल होने वाले इस कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारी चल रही है जिसे अंतिम रूप देने के लिए लोक निर्माण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य विजय मोटवानी नरेंद्र रोहरा एवं निलेश लुनिया द्वारा विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए जिम्मेदार मातहत अधिकारी कर्मचारियों से किसी भी प्रकार की कोई भी खामी इस महत्वपूर्ण आयोजन में न र पाय ऐसी नसीहत देते हुए कहा कि शहर की गौरवशाली परंपरा संस्कृति एवं मान्यताओं से जुड़ा हुआ यह पारंपरिक उत्सव हमारी विशिष्ट पहचान है इसे संरक्षित करते हुए आगे बढ़कर पूर्णता संवर्धित करना नैतिक दायित्व के रूप में मानते हुए अपनी अपनी जिम्मेदारी का कार्य विभाजन की दृष्टिकोण से सफलतापूर्वक निर्वहन करें यही कल के इस भव्य एवं दिव्य आयोजन के लिए आम जनता के प्रति हमारी नैतिक जवाबदारी होगी हेमंत बंजारे। गौरतलब है कि इस वर्ष 40 फुट के 10 मुखी रावण का निर्माण होने के पश्चात नैनाभिराम आतिशबाजियों के साथ आछोटा कि भूले बिसरे राम लीला मंडली की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी, स्थल निरीक्षण के पश्चात विजय मोटवानी ने कहा है कि शहर के गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों के लिए व्यवस्थित व्यवस्था देने के लिए अलग से बैठने की दीर्घा निर्धारित किया गया है। वही आगंतुक आम जनता को भी सम्मान पूर्वक शहर के इस गरिमा में आयोजन में उपस्थित का आग्रह इनके द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)