संजय छाजेड़
रुद्रेश्वर घाट रुद्री में 20 करोड़ लागत से रिवर्स फ्रंट कॉरिडोर बनने पर प्रदेश महामंत्री एवं धमतरी महापौर श्री रामू रोहरा जी से मुलाकात करने हेतु पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती श्यामानरेश साहू, केवल राम साहू गोपाल राम साहू घनश्याम यादव प्रीतम साहू, संजय साहू ,रामेश्वर साहू एवं रुद्री गांव वासियों के तरफ से महापौर का आभार व्यक्त किया गया।