धमतरी में योग आयोग अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा का आत्मीय स्वागत

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड़ 

धमतरी में योग आयोग अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा अपने बस्तर प्रवास के दौरान कुछ पलों के लिए रूके जहां मकई चैक स्थित हिंदुजा होटल में पार्टी के सदस्यों व समर्थकों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। बता दें कि छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष के नये पद पर रूपनारायण सिन्हा ने शपथ ली और शपथ लेने के बाद ही वह कार्य में लग गए इसी बीच उनका बस्तर प्रवास होना था जिसके लिए वह धमतरी से होते हुए गुजर रहे थे जैसे ही इसकी जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों को लगी उन्होने आग्रह किया कि वे कुछ पल धमतरी में ठहरे जहां सभी सदस्यों व समर्थकों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया ऐसे आत्मीय स्वागत को देख रूपनारायण सिन्हा भावविभोर हो उठे व उन्होने अपनी यादें ताजा करते हुए कहा कि मेरा बचपन धमतरी में ही बीता और यही मेरी कर्मभूमि भी रही इस धरा पर मेरा ऐसा आत्मीय स्वागत मुझे अभिभूत कर रहा है वहीं उन्होने आगे कहा कि हम योग के लिए नई रणनीतियां तैयार कर रहे हैं जिसे पंचायत स्तर तक ले जाने के लिए जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा हम छत्तीसगढ़ को एक स्वस्थ्य व निरोग राज्य के रूप में उभारेंगे वहीं योग आयोग अध्यक्ष के स्वागत में हिन्दूजा मिष्ठान्न भण्डार में नगर के गणमान्य नागरिक एवं भाजपाइयों ने आत्मीय अभिनंदन किया उक्त अवसर पर नगर निगम सभापति स्पीकर कौशल्या देवांगन ,कवींद्र जैन , चेतन हिन्दूजा , बीथीका विश्वास , डेनिस चंद्राकर, उपब मेंबर निलेश लूनिया  , संजय छाजेड़  श्री सुधीर गुप्ता डॉक्टर दिनेशनाग ,आशालोधी ,चंद्रभागा साहू , क्रीड़भारती जिला अध्यक्ष लक्ष्मण पहलवान , भागवत साहू , नंदू लोधी , रेमन दास साहू , ’अपने पुराने मित्रो से भी मिले लक्ष्मण हिंदूजा , प्रेमू राखेचा ,हेमू सकलेचा आदि मौजुद रहे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)