ब्राइट माइंड्स किड्स स्कूल के नन्हे बच्चो ने किया वृक्षारोपण

धमतरिहा के गोठ
0

 




संजय छाजेड

धमतरी।  ब्राइट माइंड्स किड्स स्कूल मैत्री विहार कॉलोनी में वृक्षारोपण कराया गया । जिसमे 2 साल से 10 साल तक के छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण किया जिसमे अनेक प्रकार के पौधे नीम , मोगरा, तुलसी ,आम सदासुहागन, स्नेक प्लांट ,शोपत्ति, दसमत,सेवंती, गुलाब ,नीमपत्ति ,मनिप्लांट आरव,श्रृष्टि , काशवी, तृषा शिवम , आहान, लियान, लक्ष्य ,लतीशा एहोमित ,अविराज, ओजस्वी ,ध्रुवंक , रुद्राक्षी,ताशी ,विरांश , सानवी, श्रव्या, शिवांश ,सौम्या, दालिमा , ताविश , आरवी, लवी,प्रांशि,वैदिक ,वेदिका काव्यांश , काव्या,हमीशा , वेनाया, युगीता , रिधान , धनराज ,तनय आदि बच्चो ने अपने नन्हे नन्हे हाथों से शाला के बगीचे में पौधे लगाए एवं शाला प्राचार्य द्वारा संकल्प दिलाया गया की पेड़ पौधों को कभी तोडक़र नुकसान नहीं पहुंचाएंगे एवं उसकी सुरक्षा व रक्षा करेंगे ।शाला प्रांगण में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के नारे गूंज उठे । सभी शिक्षिकाओं द्वारा भी पौधे लगाए गए । कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला प्राचार्य श्रीमती दिव्या नोतवानी ए नूतन डडसेना ए हिमांशी ए तृप्ति ए सिमरन एभूमिका  एवं सत्यवती का भरपूर सहयोग रहा ।





Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)