संजय छाजेड।
धमतरी। आगामी दिनो धमतरी कुकरेल में 20 से 25 सितम्बर तक शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया है जिसमें शिवपुराण समिति के सदस्यो ने केन्द्रीय शहरी मंत्री तोखन साहू से मुलाकात कर आमंत्रित किया
आगामी दिनो धमतरी कुकरेल में 20 सितम्बर से 25 सितम्बर तक शिव पुराण
कथा का आमंत्रण केंद्रीय मंत्री शहरी विकास
तोखन साहु को शिवपुराण समिति के सदस्यो ने मुलाकात कर स्वागत किया गया। आयोजन समिति के सह सचिव हेमराज सोनी ने आग्रह किया
। शिवपुराण कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा जी के कार्यक्रम में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री को सपरिवार
आमंत्रित किया गया जिसमे उन्होंने सपरिवार आने हेतु आश्वासन दिया। स्वागत करने वालो
में संदीप अग्रवाल, दीपक सिंह ठाकुर कार्यक्रम
संचालक रूद्रेश्वर शिवमहापुराण समिति, दिलीप बडज़तया, राजेश साहु , दरशन जैन, अभिषेक
तिवारी, कमलेश निर्मलकर, चित्रेश साहु एवं
सुदीप अवस्थी शामिल रहे ।