विहिप धमतरी ने 50 से अधिक बहनो को सनातन संस्कृति, संस्कार, राष्ट्रवाद ,हिंदुत्व,देश रक्षा ,युद्धकला,अस्त्र, शस्त्र एवं् आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के लिए बालोद भेजा

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड़।

धमतरी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी का समाज हित राष्ट्र हित और धर्म हित सकारात्मक कार्य निरंतर बढ़ रहा है जिससे गांव शहर एवं समाज मे सनातन का भगवामय वातावरण का निर्माण पूरे जिले में लगातार हों रहा है। जिससे प्रभावित हो कर जिले भर की युवक युवतियां संगठन के साथ भारी संख्या में जुड़ रहे हैं और निरन्तर युवाओं को संगठन द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पिछले दिनों 60-70 युवाओ को बजरंग दल के प्रशिक्षण लेने रायपुर भेजा गया । आज 15 मई को  जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिलाकार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर और जिलामंत्री रामचंद देवांगन के नेतृत्व में  50 से ज्यादा बहने दुर्गावाहिनी आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए जिले से रवाना हुए जिसमे जिला के अलग अलग क्षेत्र जैसे भखारा, मगरलोड ,कुरूद नगरी, धमतरी ऐसे सभी क्षेत्रों की बहने शामिल रही। प्रशिक्षण के दौरान बहनों को बंदूक चलाना, लाठी चलाना, ताई क्वांडो, कराटे,तलवार बाजी जैसे प्रशिक्षण के साथ देश धर्म समाज एवम् सनातन संस्कृति का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे प्रशिक्षित होकर जिले की सभी बहने अपनें अपनें क्षेत्र में निरन्तर युवतियों को आत्मरक्षा और धर्म संस्कृति का प्रशिक्षण देंगे और जिले भर मे हिंदुत्व जागरण के क्षेत्र में समाज सेवा एवम् धर्म रक्षा का कार्य करेगें।। जिलाकार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने बालिकाओं को उद्बोधन में कहा नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति है अपने भविष्य के निर्माण के लिए राष्ट्र को आंतरिक अशांति एवं  शस्त्र विद्रोह से बचाने और राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशिक्षण प्राप्त करने कहा।  मोहन साहू जी प्रांतीय पदाधिकारी ने बेटियों को मास्टर ट्रेनर बनकर अपने क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने के लिए समझाया।

      जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा प्रशिक्षण मे कड़ा मापदंड होता है जिसमे विषम परिस्थितियों में जीना सिखाया जाता है और अभाव में रहकर निखरना सिखाया जाता है। कार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर ने प्रशिक्षण के लिए जाने वाली सभी बहनों को आश्वस्त किया कि आपके लिए सभी आवाश्यक सुविधाओ का उचित ख्याल रखा जायेगा किन्तु आपकों सुविधाओ से ज्यादा प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करना है। जिलामंत्री रामचंद देवांगन ने सभी बहनों को संगठन के प्रशिक्षण के महत्व और भविष्य में होने वाले लाभ के विषय मे जानकारी दी। आरएसएस के प्रांतीय अधिकारी मोहन साहू ने विश्व हिंदू परिषद धमतरी के कार्यों की सराहना करते हुए सभी बहनों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)