लेडीज क्लब धमतरी में शिक्षक दिवस ,हिंदी दिवस और तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड 

लेडीज क्लब धमतरी के तत्वावधान में श्रीमती हरजीत कौर अजमानी व  शारदा साहू के सौजन्य से साहब स्वादी रेस्टोरेंट हटकेश्वर वार्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शिक्षक दिवस ,हिंदी दिवस और छत्तीसगढ़ का पारंपरिक तीज उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।सेवानिवृत प्राचार्य श्रीमती विनीता पवार कार्यक्रम की मुख्य  अतिथि ,डॉ भारती राव अध्यक्ष तथा बलजीत कौर आनंद ,कामिनी कौशिक ,श्रद्धा कश्यप, रचना नायडू, तनुजा सेन ,साधना साहू ,योगिता गायकवाड व पहेली शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन से तथा लेडिस क्लब प्रार्थना इतनी शक्ति हमें देना दाता,,,,, से हुआ ।विश्व शांति हेतु 2 मिनट का मौन  रखा गया ।कार्यक्रम में समस्त अतिथि जनो का स्वागत अभिनंदन सम्मान लेडिस क्लब की सभी बहनों ने मिलजुल कर किया। प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत पहेली शर्मा गोल्ड मेडलिस्ट फॉरेंसिक साइंस जिन्हें संसद में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य भी मिला है ।सीआरएफ में पीएचडी करने के लिए  पूरे भारतवर्ष में आठ लोगों में चयन छत्तीसगढ़ से केवल पहेली शर्मा का हुआ था। वर्तमान में यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हो चुका है। नगर की प्रतिभावान बालिका पहेली शर्मा का सम्मान करने के पश्चात मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्राचार्य विनीता पवार,डॉ भारती राव,कामिनी कौशिक, बलजीत कौर आनंद ,श्रद्धा कश्यप ,साधना साहू ,रचना नायडू तनुजा सेन,व योगिता गायकवाड का श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हरजीत कौर अजमानी ने विशेष रूप से उषा गुप्ता  को  सम्मानित किया। स्वागत भाषण देते हुए क्लब अध्यक्ष  शिरीन हाशमी ने अतिथि जनो एवं सम्मानित गुरुजनों का आत्मीय अभिनंदन करते हुए भारत की श्रेष्ठ गुरुकुल परंपरा और वर्तमान में गुरु शिष्य के रिश्ते को सर्वश्रेष्ठ बताया। कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संचालिका उषा गुप्ता ने लेडिस क्लब के शिक्षक सम्मान समारोह को लेडिस क्लब की श्रेष्ठ परंपरा निरूपित करते हुए भारतवर्ष  के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन को आदर्श व्यक्तित्व के धनी बताते हुए हिंदी दिवस एवं पोला तीजा उत्सव की अनेकों अनेक बधाइयां दी ‌। डॉ भारती राव ने शिक्षक दिवस के संदर्भ में उद्गार व्यक्त करते हुए भारतवर्ष के समस्त शिक्षकों  का त्याग तपस्या सेवा और समर्पण भाव से राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने में सक्षम बताया। वर्तमान समय में गुरु  शिष्य के बदले स्वरुप के लिए सभी से चिंतन करने का अनुरोध किया और  मुख्य अतिथि के आसंदी से अपना उदगार व्यक्त करते हुए  विनीता पवार  ने कहा कि गुरु और शिष्य का संबंध आज भी वैसा ही  शिष्य अपने गुरु के प्रति मन में कहीं ना कहीं श्रद्धा और स्नेह का भाव रखते हैं यह अलग बात है कि वर्तमान में  शिक्षकों को भी अपनी जिम्मेदारी को शत प्रतिशत निर्वहन करना चाहिए ताकि बच्चे उन्हें सदैव सम्मान की भावना से वंदन कर सकें ।उन्होंने हिंदी दिवस पोला और तीजा उत्सव की बधाई देते हुए मातृभाषा की महत्ता को रेखांकित करते हुए छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति में तीजा 

उत्सव के  महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा लेडिस क्लब के आयोजन  को बेहद खूबसूरत, आकर्षक व मनोरंजक बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन कामिनी कौशिक व आभार प्रदर्शन ज्योति गुप्ता ने किया ।आयोजन में  विभिन्न मनोरंजन आकर्षक 4 गेम्स रखे गए थे जिसमें जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान में बीना नायडू ,नीता अजमानी ज्योति गुप्ता ,,,,,माधवी शर्मा, मंजू महावर और सरला खंडेलवाल ,,,,बलजीत आनंद ,शुभ्रा गौर  और श्रद्धा कश्यप,,,,, हरजीत कौर ,ज्योति गुप्ता  और मंजू महावर व माधवी शर्मा रहे,,, सभी विजेताओं को हरजीत कौर और शारदा साहू के सौजन्य से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। उमंग उल्लास पूर्ण वातावरण में संपन्न इस आयोजन का विशेष आकर्षण तीज उत्सव पर सभी सदस्यों ने मिलजुल कर छत्तीसगढ़ी  लोकगीत व नृत्य करते परस्पर बधाईयां दी और संपूर्ण भारतवर्ष की समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में उषा गुप्ता, शिरीन हाशमी ,रचना नायडू ,तनुजा सेन, भारती राव, कामिनी कौशिक ,ज्योति गुप्ता, मंजू महावर, सरला खंडेलवाल ,आरती कौशिक , लीला शर्मा, संगीता ग्रेवाल, श्रद्धा कश्यप, बलजीत कौर ,माधवी शर्मा, गायत्री साहू ,नीता रन सिंह, मंजू सेन, बिना नायडू, नीता अजमानी, रेनू खनूजा ,शुभ्रा गौर , ,काजल सिन्हा,देविका साहू, सीमा हरदेल, वंदना शर्मा पहली शर्मा कान्हा शर्मा सहित लेडीज क्लब के सभी सदस्यों  की उपस्थिति और सहयोग प्रशंसनीय रहा। उक्त जानकारी लेडिस क्लब प्रेस सचिव कामिनी कौशिक  ने दी

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)