राज्य सरकार ने रचा शहरी व ग्रामीण विकास का नया कीर्तिमान- विपिन साहू

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

राज्य की जनता के दुख दर्द को दूर कर विकास को प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही कांग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता हैं प्रदेश में जबसे भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में सरकार बनी हैं तबसे जनता को अपनी समस्याओं का निवारण हेतु गुहार लगाने की जरूरत नहीं हैं सरकार अपनी महत्वकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ स्वयम जनता के द्वार पहुँच रही हैं कांग्रेस सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर व्यक्ति तक प्रदेश मे संचालित योजनाओं का लाभ पहुँचाना हैं नगरीय व ग्रामीण इलाकों में शासन की योजनाओं से सहज हो रहा हैं आम नागरिकों का जीवन प्रदेश की आम जनता की जीवन शैली को सार्थक बनाने सरकार बहुत से योजनाओं का संचालन कर रही हैं जिसमें कुछ महत्वपूर्ण योजना जैसे दाइ दादी क्लिनिक, ई- गवर्नेंस परियोजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ योजना, तुन्हर सरकार तुन्हर दुआर योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, भागीरथी नल जल योजना, मोर मकान - मोर चिन्हारी योजना ऐसे बहुत से योजनाएं हैं जो आम नागरिकों का जीवन स्तर में नैतिक बदलाव और आर्थिक लाभ अर्जित करते हुए अपने जीवन शैली में महत्वपूर्ण परिवर्तन के साथ आई हैं सरकार आती हैं जाती हैं योजनाएं भी बहुत से प्रस्तावित किये जाते हैं परंतु प्रदेश में हमारी सरकार जबसे गठित हुई हैं माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हर योजनाओं का संचालन जमीनी स्तर पर भी बखूबी नज़र आता हैं प्रदेश में एक नवीन ऊर्जा का संचार हैं युवाओं में अपने भविष्य को लेकर भी वे कांग्रेस सरकार पर भरोशा रख अपना विश्वास हमारी सरकार पर दिखाया हैं एक तरफ़ देश में जहाँ बेरोजगारी दर में निरंतर वृद्धि देखी जा सकती हैं वहीं प्रदेश में बेरोजगारी दर में कमी नज़र आ रही हैं आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता अपना प्यार व आशीर्वाद अपने बहुमुल्य मत के माध्यम से कांग्रेस पार्टी को देगी यह हमे पूर्ण विश्वास हैं

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)