केवि धमतरी में हुआ जी-20, एनईपी और एफएलएन पर कार्यशाला का शुभारम्भ

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री पी.एल. साहू के कुशल मार्गदर्शन और श्री डूमन लाल ध्रुव प्रचार-प्रसार अधिकारी जिला पंचायत धमतरी के मुख्य आतिथ्य में 15 दिवसीय जनभागीदारी जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई । श्री पी.एल. साहू ने मुख्य अतिथि, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि केंद्रीय विद्यालय में 1 से 15 जून तक जन जागरूकता हेतु जनभागीदारी गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है जिसके तहत जी-20 प्रेसिडेंसी, नई शिक्षा नीति 2020 एवं विशेष रूप से ‘आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता’ पर आधारित कार्यशाला आयोजित की जा रही है । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा कार्य समूह की चौथी बैठक 19 से 22 जून 2023 तक महाराष्ट्र पुणे में आयोजित की जाएगी जो बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता सुनिश्चित करने विशेष रूप से मिश्रित शिक्षा‌ पर केंद्रित रहेगी, का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करना है । शिक्षक पवन वर्मा ने बताया कि विद्यालय में 2 जून से 14 जून तक इन्हीं विषयों पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ जैसे कहानी कथन, कविता पाठ, क्विज, रंगोली, वाद-विवाद, कहानी लेखन, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा । उन्होंने कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की । श्री बी.आर. यादव ने उपस्थित बच्चों को प्रेरित करने के लिए ‘कदम मिलाकर चलना होगा....’ गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुरेश देवांगन ने जी-20, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता पर संक्षेप में प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम के तहत तीन लघु फिल्मों का ऑनलाइन प्रदर्शन भी किया जाएगा साथ ही जन जागरूकता और कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए प्रभात फेरी और साइकिल रैली का भी आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि 7 जून बुधवार को जनभागीदारी कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय विद्यालय में किया जा रहा है जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यगण, अन्य विद्यालयों के विद्वान शिक्षक, आसपास के शिक्षाविद, केंद्रीय विद्यालय के अभिभावक एवं शिक्षक आदि शामिल होंगे । मुख्य अतिथि डूमन लाल ध्रुव ने अपने संबोधन में कहा कि आज का नया भारत आर्थिक रूप से विकसित होने जा रहा है जिसके लिए हम सब को नई ऊर्जा और उत्साह के साथ प्रयास करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि जनभागीदारी कार्यशालाओं के माध्यम से नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है । शिक्षिका कविता ने उपस्थित सभी शिक्षकों, अतिथियों, विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित की । 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)