प्रति एकड़ अब 15 की जगह 20 क्विंटल धान खरीदेगी कांग्रेस सरकार - विपिन साहू

धमतरिहा के गोठ
0

 




संजय जैन 

राज्य में बीते चार सालों में भूपेश बघेल जी कें कुशल नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने बहुत से फैसले और योजनाएं प्रदेश की बहुसंख्यक किसानों की आर्थिक उन्नति हेतु निर्णय लिये हैं अब हमारी सरकार धान की खरीदी की सीमा को बढ़ाकर 15 से 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी करने की योजना लायी हैं इस फैसले से प्रदेश के किसान में एक नई उमंग और ऊर्जा का संचार निश्चित हीं देखने को मिलेगा पूर्व में प्रस्तुत बजट में यह बात स्पष्ट हैं की धान खरीदी का लक्ष्य जो 110 लाख मेट्रिक टन था उसे सरकार ने बखूबी पुरा किया गया इन सब निर्णयों से किसानों की आय तो दुगनी होगी ही साथ ही उन्हें अपनी सरकार से हाथ में हाथ साथ चलने का अवसर मिल सकेगा किसानों और सरकार की बीच एक लाभकारी व्यापार की दिशा निर्धारित करेगा हमारी सरकार ने हर वर्ग शिशु चिरायु किशोर महिला मजदूर और किसान भाइयों का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं   सफल योजनाओं में किसानों के हित में राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों को अपनी उपज का सही दाम और हक दिलाने में कांग्रेस सरकार अपनी पहली प्राथमिकता समझती हैं चिरायु योजना के माध्यम से 18 वर्ष तक कें जरूरतमंद बच्चों का 44 तरह की बीमारियों का उपचार निःशुल्क कराया जा रहा हैं किसानों को नई तकनीक और नई फायदेदार उपज के लाभ से अवगत कराने कांकेर में देश का सबसे बड़ा मिलेट प्रसंस्करण उद्योग की शुरुआत की जा रही हैं ऐसे बहुत से योजनाएं और निर्णय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने अपने स्वर्णिम कार्यकाल में अभी तक जो लिये हैं वे किसान हितैषी हैं महिलाओं के शासक्तिकरण हेतु बाल स्वास्थ सुधारने हेतु युवाओं की  बेरोजगारी को दूर करने हेतु लिये गये हैं और आगे भी कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता के लिये उनके आर्थिक विकास हेतु ऐसे महत्वपूर्ण योजनाएं व निर्णय लाती रहेंगी|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)