शोक संदेश : शंकरलाल गजेन्द्र

धमतरिहा के गोठ
0
धमतरी 
धमतरी। गुजराती काॅलोनी धमतरी निवासी शंकरलाल गजेन्द्र उम्र 83 वर्ष का 7 जनवरी को आकस्मिक निधन हो गया। वे नूतन स्कूल धमतरी के पूर्व व्याख्याता एवं आरएसएस के पुराने स्वयंसेवक थे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। वे टैलेंट पब्लिक स्कूल के संचालक बसंत गजेन्द्र, चितरंजन गजेन्द्र, यदुनंदन गजेन्द्र, शीतल गजेन्द्र के पिताजी थे। उनकी अंतिम यात्रा 11 बजे गुजराती काॅलोनी स्थित निवास स्थान से शांतिघाट के लिए निकलेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)