भारत के कण कण में सनातन है, यहां के वासी सभी हिन्दू है आज नहीं तो कल स्वीकार करेगा- दीपक सिंह ठाकुर

धमतरिहा के गोठ
0




 संजय छाजेड़ 

पूरे भारत वर्ष में लगातार सनातन पर प्रहार  हो रहे है लेकिन श्री राम के अस्तित्व को कोई नहीं मिटा पाएगा उनके आदर्शो से ही मानव समाज का कल्याण होगा,असत्य परेशान कर सकता है पर उनका अस्तित्व नहीं रहता सत्य सदा है और सनातन  आदि अनंत तक सदैव रहेगा। रावण कितना अत्याचार किया पर अंत में श्री राम के शरण में आकर गिरा और क्षमा याचना किया श्री राम के आदर्शो पर चलकर हिन्दू जागरण मंच युवाओं को सनातन संस्कार से जगाएंगे जो आज भौतिक जगत के चंद ,सुख_ सुविधा ,के लालच में पद प्रतिष्ठा ,के अभिमान में मदमस्त ये जानते हुए भी कि संसार में कोई भी सुख,पद, दायित्व स्थाई नहीं है फिर अपने मन के दीवाना होकर जिस धर्म में पैदा हुआ है उसको छोड़कर अर्थात श्री राम जी  को छोड़कर अधर्मी लोगों के साथ जा रहे है उनका सर्वनाश होना निश्चित है जो पहले हो चुके है उनसे पूछो उनको वंशावली देखो ज्यादा से ज्यादा पांच पीढ़ी निकालो सनातनी निकलेंगे उनके नामों को पढ़कर समझ जाएंगे,वह जानता हे मेरे पूर्वज सनातनी है फिर भी स्वीकार नहीं कर रहा है पर स्वीकार करना पड़ेगा,आज जिसको मानता है वह अपने गुरु के गुरु,गुरु से पूछे कि उसका गुरु किसको मानता है तो पता चलेगा महादेव को मानता है महादेव श्री राम को मानते है अर्थात पूरा सनातन समाज है ये राम लाल ,श्याम लाल ,बंशी लाल,महादेव , कहां से आए सनातन से,अतएव आप सभी हिन्दू है आज समाज जिस कुल में पैदा हुआ है किसी को धर्मांतरित,मतांतरित न कराए ,अत्याचार भूमि अतिक्रमण न करे,जिहाद न करे तो संपूर्ण समाज सुरक्षित रहेगा, हिन्दू समाज की सुरक्षा के लिए हिन्दू जागरण मंच धमतरी गांव गांव में हिन्दू समाज के बीच जाकर उनको जागृत संगठित करेगा भारत मां की रक्षा करेगा समाज को आगे बढ़ाने में  प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर,प्रवीण साहू, जिला संयोजक पुरूषोतम निषाद,जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू,चित्रेश साहू प्रतीक सोनी,जिला युवा आयाम सत्यम सिन्हा,प्रचार आयाम तुषार साहू,डाकेश साहू,आर्थिक समाजिक आयाम गौरव जैन ,आशीष शर्मा,सुनील सोलंके,नगर खंड आयाम करण सेन,शिवांश साहू,पुरुषोत्तम पटेल अमित सोना, आयुष,कमलनारायण साहू,सोमप्रकाश साहू,ऋतिक जगत,अर्पित बैसवाड़,कैलाश बख्तानी,देवेंद्र साहू,राजेंद्र चंद्राकर,विजय दीवान ,देवेंद्र साहू ,विजय ठाकुर,प्रकाश यादव,कुणाल यादव,क्रांतिकारी कार्य करते रहेंगे

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)