संजय छाजेड
धमतरी। नगरी ब्लाक मुख्यालय में सर्व आदिवासी समाज अनूसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति सयुंक्त मोर्चा माननीय उच्चतम न्यायालय के 1 अगस्त अजा, अजजा में कृमिलेयर वर्गीकरण का निर्णय दिया है जिसके विरोध में अनूसूचित जाति एवम अनूसूचित जनजाति सयुक्त मोर्चा के द्वारा पूरे भारत बंद का आव्हान किया गया था जिसके तहत आज 21 अगस्त को नगरी ब्लाक बंद कराया गया जो पूरी तरह से सफल रहा वहीं व्यापारियों से अपील करने के पश्चात समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान के साथ.साथ स्कूल भी बंद रही।
वही
आदिवासी समाज के समस्त सरकारी कर्मचारी भी छुट्टी लेकर आंदोलन में शामिल हुए समस्त
सामाजिकजन पूरे नगर में भ्रमण कर सभी दुकानों को बंद करने का अपील किया और आमसभा
का आयोजन नगरी नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक में किया गया जहां डा.भीमराव अंबेडकर
तेलचित्र पर पूजा अर्चना करने के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया
तत्पश्चात आमसभा को संबोधित करते हुए सभी
ने अपने अपने उद्बोधन में अजा अजजा कृीमलेयर वर्गीकरण को लेकर उच्चतम न्यायालय के
निर्णय का जमके विरोध प्रदर्शन किया गया। आम सभा के बाद एसडीएम कार्यालय पहुंचकर
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,
न्यायाधीश के नाम ज्ञापन
सौंपा गया। ज्ञापन सौपने वालो में सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष उमेश देव सहित भारी
संख्या में अजा.अजजा के महिला,पुरूष शामिल
हुए।