संजय छाजेड
धमतरी। अशोक सिन्हा के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात किया और कराटे खेल के बच्चों को डाइट मनी और अलंकरण अवार्ड देने के लिए आवेदन पत्र दिए। इस प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन कार्यकारी अध्यक्ष बी ब्रह्मइया नायडू छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन महासचिव अमूल तालुकदार, उपाध्यक्ष जी चिन्ना केशलू अमर, सहसचिव अशोक सिन्हा से. तुलसी राम सपहा. गोविंद राम सर्वा, से आनंद वैष्णव और कराते खेल से जुड़े विभिन्न जिलों के खिलाडिय़ों ने मुलाकात किये।