संजय
छाजेड
धमतरी। पूर्व कांग्रेस सरकार में नरवा, घुरूवा बॉडी और गोठान के नाम पर जिस तरह से सरकारी पैसे को लूटने का कार्य पूर्व सरकार के सरंक्षण प्राप्त सरपंचों ने किया है वही कांग्रेस सरकार भी गोबर गोठान के नाम पर बडा घोटाला किया है। ग्राम पंचायत छिपली तहसील मगरलोड में भी गोठान निर्माण में भारी अनियमितता और भ्रस्टाचार सरपंच के द्वारा किया गया है। पंचायत सारे कामो में सरपंच पति का हस्तक्षेप रहता है और उन्ही के सरंक्षण में ऐसे सरकार के राशि के दुरूपयोग किया जाता हैं जिसकी जांच हेतू जिला महामंत्री भाजपा युवामोर्चा चेतन साहू ने लिखित रूप में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया है और जांचकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया गया हैं। भाजपा की सुशासन वाली सरकार है, पूर्व कांग्रेस सरकार में हुए एक एक घोटाले की जांच करवाएंगे।