संजय
छाजेड
धमतरी। समाजसेवी जानकी गुप्ता ,मोहिनी साहू के साथ हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत श्रेया किन्नर ,नैना अम्मा,जन्नत अम्मा,सुष्मिता अम्मा द्वारा महापौर विजय देवांगन ,नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा से भेट वार्ता कर 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी एवम् नगर निगम द्वारा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के लिए निगम सेल्फी बोर्ड ,हस्ताक्षर अभियान के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया।