छग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की धमतरी इकाई ने सभी व्यापारियो की मीटिंग बुलाई

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड।

धमतरीछत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ  कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की  धमतरी  इकाई ने सभी व्यापारियो की मीटिंग बुलाई।  विगत दिनों से डीएसपाी  मणिशंकर चंद्रा ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में बहुत प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में डीएसपी श्री चंद्रा ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ  कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की धमतरी इकाई के जिलाध्यक्ष महेश जसूजा से  पूछा की घड़ी चौक से रामबाग तक सभी 4 चक्के को बेन किया जाए या नहीं, महेश जसूजा ने कहा की वे अपने व्यापारी भाइयों से बिना पूछे इस संबंध में कोई राय नहीं दे सकेंगे।  इस विषय तथा स्कूली बच्चों के समय दिन भर दौडऩे वाले रेत  एवं अन्य हाईवा  पर दिन के समय बेन लगाने के लिए एक आवश्यक मीटिंग पूज्य पंचायत सिंधी धर्मशाला  12 जून 2024 बुधवार को रात्रि 8:45 को बुलाई है जिसमे सभी व्यापारी भाइयों के सलाह के पश्चात निर्णय लिया जाएगा।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)