इंदिरा गांधी कृषि विवि परिसर में वाहन चालक स्थापना दिवस मनाया

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड।

धमतरी ऑल इंडिया गार्वनमेंट ड्राईवर फेडरेशन न्यू दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी कन्न, सतपाल राष्ट्रीय सचिव, नरेन्द ्र सिंह एवं छत्तीसगढ के प्रांताध्यक्ष सत्यप्रकाश बाघ के निर्देशानुसार छत्तीसगढ के समस्त जिलो के साथ रायपुर के  इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के वाहन चालको के द्वारा 11 जून 2024 मंगलवार को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में वाहन चालक दिवस के रूप में केक काटकर वाहन चालक स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के समस्त वाहन चाक उपस्थित रहे जिसमें अग्रणी रूप से सहभागिता रही तिलक राम ध्रुव वाहन चालक, कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ संयुक्त सचिव ऑल इंउिया गर्वनमेट ड्राईवर फेडरेशन न्यू दिल्ली , संतूराम साहू, नवलकिशोर श्रीवास्तव, कमलकांत रात्रे, धनेश्वर कुमार डहरिया, योगेश कुमार बंजारे, दिनेश पतरस, संत बंजारे, महेन्द्र टंडन, मंगलचरण साहू, कुंजराम साहू, विरेन्द्र पैकरा, पियुष निषाद, सहित समस्त वाहन चालक उपस्थित थे।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)