संजय छाजेड।
धमतरी। धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने धमतरी के सभी व्यापारियो और आम नागरिको व चैंबर ऑफ कॉमर्स में राइस मिल एसोसिएशन का भी सहयोग मिलते हुए धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स को मजबूती प्रदान की धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स की पूरी टीम राइस मिल एसोसिएशन का आभार व्यक्त करती है।
धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने
धमतरी के सभी व्यापारियों और आम नागरिकों के लिए विभिन्न मांगो को लेकर सरकार के नाम
कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया है जिसमें धमतरी रायपुर नेशनल हाईवे में लगने वाले टोल टैक्स
को धमतरी के आम नागरिकों को मुक्त रखा जाए, धमतरी नगर के मुख्य मार्गो जिसमे सिहावा चौक से लेकर कोलियारी तक और रत्नाबांधा से
लेकर आमदी तक ड्रेन टू ड्रेन रोड का नव निर्माण किया जाय, शहर के अंदर से होकर गुजरने वाली बड़ी गाडिय़ों और
रेत की ट्रिपर के लिए केनाल रोड को बनवाया जाए या शहर में इनका समय परिवर्तित किया जाए क्योंकि अब स्कूल भी शुरू होने जा रहे है, शहर में नशे की लत के कारण व्यापारियों
पर हो रहे हमलों को रोकने नशेडियों पर कड़ी कार्यवाही करे ।
व्यापारियों पर हो रहे हमले को लेकर धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय, प्रभारी मंत्री, प्रदेश महामंत्री, को भी शहर की कानून व्यवस्था में सुधार के लिए आवेदन देने की बात कही । धमतरी चेंबर के अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा ने शहर के सभी व्यापारियों की सुरक्षा को ले अगर प्रशासन अभी भी सजग नही होता है तो इस पर कड़े कदम उठाने की बात की है । कलेक्टर के आश्वासन मिलने पर चेंबर ने कुछ दिन इंतजार करना उचित समझा । वहीं वरिष्ठ राइस मिल व्यापारी और समाज सेवी राजू लुंकड़ ने भी शहर वासियों को टोल टैक्स से मुक्त रखने की मांग की है । राइस मिल के अध्यक्ष नवीन सांखला ने पूरे राइस मिल एसोसिएशन की ओर से धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के इस पहल पर पूरा साथ देते हुए सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने कलेक्टर से मांग करते हुए बाटांची चाकू और सूखे नशे को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग रखी। धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राजा रोहरा ने कलेक्टर को व्यापारियों पर इन सूखे नशे के कारण आए दिन होने वाले हमलों को लेकर गहन चिंता जताते हुए इस पर कड़ी कार्यवाही की मांग की साथ ही साथ टोलटेक्स पर गंभीरता से विचार कर शहर वासियों को टोल टैक्स से मुक्त रखने का निवेदन किया । धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमोद पाण्डेय ने व्यापारी पर हो रहे हमले और लूट पाट को एक संगीन अपराध बताते हुए अभी तक शहर में बहुत से छोटे व्यापारी साथियों पर हुई हमले को विस्तृत जानकारी कलेक्टर को दी । कलेक्टर ने सभी विषय को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद चेंबर को इस और आवश्यक कदम जल्द से जल्द उठाए जाने का आश्वासन दिया। सभी व्यापारियों को इतनी गंभीरता से सुनने और शहर हित के लिए भरपूर समय देने के लिए चेंबर ने कलेक्टर को धन्यवाद दिया ।
धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कलेक्टर से इस विषय को गंभीरता से लेने की की अपील की है । इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालो में
धमतरी चेंबर के अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा, राइस मिल के एसोशियेशन के अध्यक्ष नवीन सखला, राजेश गोलछा, राजू लुंकड़, मोहन अग्रवाल, धमतरी चेंबर के उपाध्यक्ष रविंद्र छाबड़ा, सचिव राजा रोहरा, सह सचिव आलोक पाण्डेय, चेंबर के
वरिष्ठ सलाहकार, चंदूलाल जसवानी, सलाहकार प्रमोद
पाण्डेय, भगत देवांगन, लाला सिन्हा, बृजेश तिवारी, संजय खंडेलवाल, अरविंद खंडेलवाल,
रमेश दीवानी, मनोज लखवानी, कन्हैया लाल कामरानी,
अशोक भाइ,भूपेश अंबानी एवम अन्य व्यापारी भी बड़ी संख्या में पहुंचे ।