राजपूत क्षत्रिय समाज की बैठक सामुदायिक भवन में हुई सम्पन्न

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड।

धमतरी। आज  16 जून 2024 को प्रात: 11 बजे राजपूत क्षत्रिय समाज की बैठक इतवारी बाजार धमतरी स्थित राजपूत क्षत्रिय सामुदायिक भवन में संपन्न हुई।  जिसमें दुर्ग निवासी नवीन राजपूत विशिष्ट अतिथि एवं हनुमान सिंह वर्मा तथा यदुनंदन सिंह वर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

      इस बैठक में राजपूत क्षत्रियों की एकता अखंडता के लिए तथा वर वधु के विवाह के संबंध में उपस्थित सभी समाज जनों ने अपने.अपने विचार रखें तथा आगे समाज में खेलकूद, प्रतिभा सम्मान, नारी सम्मान, वृक्षारोपण इत्यादि विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की गई । राजपूत क्षत्रिय समाज में युवक युवती परिचय सम्मेलन का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन धमतरी में दिनांक 18 अगस्त 2024 को किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया जिसमें वर वधु परिवार जनों को 30 जुलाई तक नवीन राजपूत दुर्ग अथवा खुमान सिंह ठाकुर धमतरी के पास पंजीकरण कराना आवश्यक होगा।

      आज की बैठक में प्रमुख रूप से नवीन राजपूत दुर्गए हनुमान सिंह वर्मा एयदुनंदन सिंह वर्मा एअरुण सिंह ,प्रशांत कमल वर्मा, नारायण सिंह ठाकुर महासमुंद, लुडेश्वर सिंह ठाकुर सारंगढ़ ,टिकेश्वर राजपूत मगरलोड, योगेंद्र सिंह नगरी, थान सिंह ठाकुर कुरूद, अवधेश प्रताप सिंह, रामभवन सिंह ,जितेंद्र सिंह ,देवेंद्र सिंह, शीला ठाकुर, भारती ठाकुर,ममता ठाकुर, शकुंतला कलचुरी, पूनम ठाकुर ,लक्ष्मी वर्मा ,निर्मला बांसवाड़ा ,तुलसी ठाकुर ,देवशरण वर्मा, प्रेमभूषण सिंह ,योगेश राजपूत ,आदर्श सिंह, विनय सिंह,अर्पित सिंह, गणेश सिंह, हनुमान सिंह कुकरेल,अरविंद सिंह, संतोष सिंह ,धीरज सिंह ,ओंकार सिंह, रोहित सिंह भिलाई इत्यादि शामिल रहे




Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)