संजय छाजेड।
धमतरी। हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय संगठन मंत्री राजेश भार्गव, अवधेश दुबे प्रांत संयोजक हिन्दू जागरण मंच, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सह सेवा प्रमुख मोहन लाल साहू ,विश्व हिन्दू परिषद बजंरग दल धमतरी के जिलाकार्यकारी अध्यक्ष दीपक ठाकुर की उपस्थिति में हिन्दू जागरण मंच का विस्तार करते हुए प्रांतीय कार्यकारिणी हेतु रंजीत साहू कुरुद , हिन्दू जागरण मंच जिला धमतरी जिला संयोजक प्रवीण मोनू साहू, जिला सहसंयोजक पुरुषोंत्तम निषाद, कार्यकारणी सदस्य जैनेन्द्र शर्मा, इंद्रेश साहू, डागेद्र साहू को हिन्दू जागरण मंच की नवीन दायित्व दिया गया। सभी दायित्ववान को नई ऊर्जा से हिन्दू जागरण मंच को नई गति प्रदान करने बधाई दी गई । उक्त अवसर पर मोहन लाल साहू , दीपक ठाकुर ने हिन्दू जागरण मंच के कार्य, संगठन की महत्व एवम गतिविधियों से अवगत कराया। साथ ही प्रांतीय दायित्व अवधेश दुबे, राजेश भार्गव ने विश्व,देश व प्रान्त में हिन्दू जागरण मंच के स्थापना, उद्देश्य, विभिन्न आयामों के कार्यो पर सर्व धर्म वसुधैव कुटुम्ब कम्भ की भावना को लेकर देश, प्रदेश के साथ साथ सनातन हिन्दू धर्म जागरण को गांव. गांव में पुन: स्थापित करने हेतु सभी लोगो से आग्रह किया।