संजय
छाजेड।
धमतरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली में समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। इस समय कैंप में विद्यार्थियों ने विविध विधा में जैसे खेलकूद, व्यायाम, नाटक, एकल अभिनय ,मिमिक्री ,गायन वादन ,नृत्य ,कविता लेखन ,निबंध लेखन,चित्रकला ,भाषण, संवाद कौशल रोल प्ले और पेपर के माध्यम से विविध सामग्री निर्माण के साथ.साथ अनेक उपयोगी सामग्री बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
विद्यार्थियों
ने उत्साहपूर्वक अपने रुचि अनुसार अनेक विधाओं में भाग लिया एवं समर कैंप का लुत्फ उठाया इस अवसर पर कैरियर मार्गदर्शन का भी आयोजन
किया गया जिसमें प्राचार्य टीआर नागवंशी व्याख्याता नवीन कुमार खरे आकाश गिरी गोस्वामी,
संदीप सिंह द्वारा विद्यार्थियों को 10वीं एवं 12वीं के पश्चात अध्ययन तथा रोजगार हेतु
अनेक अवसरों के बारे में बताया। आकाश गिरी
गोस्वामी द्वारा खेल.खेल में अभिनय के विविध गुरु विद्यार्थियों को सिखाया गायन वादन
डायमंड गुरु पंचायन द्वारा खेल कूद व्यायाम योग संदीप सिंहा द्वारा शिक्षक शिक्षकों
ने विद्यार्थियों को अपने अनुभवों से हा जानकारियां एवं गुर सिखाए इस समर कैंप का उद्देश्य
बताते हुए प्राचार्य नागवंशी ने कहा कि समर कैंप से बच्चों के गर्मी के समय का सदुपयोग
होता है तथा साथ ही साथ बच्चों मोबाइल टीवी से दूर होते हैं उनके अंदर की प्रतिभा का
विकास होता है