संजय
छाजेड।
धमतरी। जिला साहू संघ धमतरी के निर्देशानुसार साहू समाज परिक्षेत्र झिरिया द्वारा शासकीय
हाईस्कूल देवपुर में संचालित सर्व समाज के बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर के 23वां दिन धमतरी जिला
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय ने विद्यार्थियों
को मार्गदर्शन देते हुए कहा जीवन के हर पहलू में सफलता के लिए समय का विशेष महत्व है
स सभी विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण कर स्वप्रेरित होकर अध्ययन.अध्यापन करने मोटिवेट
किया। साथ ही जीवन में योग, व्यायाम,खेलों का महत्व,मोबाइल एवं सोशल मीडिया से नुकसान
एवं फायदे, दैनिक समाचार का महत्व, अपने राष्ट्र के प्रभुता,संस्कृति के प्रति समर्पण वेद, उपनिषद,पुराणों के प्रति सम्मान,महापुरुषों
के जीवनी पढना एवं उससे से प्रेरणा लेनाए सीपीआर ट्रेनिंग एवं यूपीएससी परीक्षा एवं आवश्यक तैयारी संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर अनेक
उदाहरण के माध्यम से विद्यार्थियों को मोटिवेट किया स जिससे बच्चे काफी उत्साहित और
प्रभावित नजर आए।
विद्यार्थियों ने अनेक प्रश्न पूछे और पुलिस
अधीक्षक ने बड़े ही सहजता से जवाब देकर उनके जिज्ञासाओं को शांत करके मार्गदर्शन दिये। उन्होंने पूरे धमतरी जिले में साहू समाज द्वारा
चलाए जा रहे कोचिंग क्लास, कैरियर गाइडेंस एवं समर कैंप की सराहना करते हुए कहा कि
इससे हमारे जिले के शिक्षा गुणवत्ता का स्तर बढ़ेगा साथ ही आयोजन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया स इस
अवसर पर जिला साहू संघ धमतरी के जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष डेरहुराम
साहू, कोषाध्यक्ष कांशीराम साहू, सहसचिव मिनेश कुमार साहू,खोवाराम साहू ,पटवारी,डॉ
रामेश्वर साहू,उपाध्यक्ष सुलोचना साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष परमिला साहू,परिक्षेत्र
का संरक्षक बिसहतराम साहूएग्रामीण अध्यक्ष
हेमू रामएयशवंत साहूएदीपक साहू कोचिंग क्लास में सहयोग कर रहे व्याख्याता शिक्षक केपी
साहू,एमएल साहू, डीके साहू उपस्थित थे।