संजय छाजेड़।
धमतरी। आज अक्षय तृतीया के पारणा दिवस पर भगवान आदिनाथ को 1 साल कठीन तपस्या के बाद आज गन्ना रस से आहार ग्रहण करने के उपलक्ष में श्री दिगंबर समाज ने धमतरी जिला जेल में शीतल पेयजल भेंट किया गया। श्री हनुमान प्रसाद बडज़ात्या की स्मृति में विनोद बडज़ात्या ने जिला जेल में वहाँ भीषण गर्मी को ध्यान में रखकर ये भेंट प्रदान की। श्री दिगंबर जैन समाज के विजय प्रकाश जैन,दिलीप संजु बडज़ात्या, अनिल अनु जैन, मुकेश संध्या जैन, अजय अलका सिघंइ, ज्ञानचंद लुनावत, संगीता शाह, वाणी शाह ,अनिल मधु बैद ,हेमराज सोनी, अतीस मामा, हेमंत वर्षा शाह, रीना जैन चंचल जैन उसके पश्चात गन्ना रस वितरण किया गया।