छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी ने सिक्के बंटवाए

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड।

धमतरी। धमतरी जिले में व्यापारी भाइयों  को सिक्को की बहुत ज्यादा समस्या आ रही थी जिसकी सूचना व्यापारी भाइयों ने चेंबर ऑफ  कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष महेश जसूजा को दी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न बैंको से संपर्क कर  15 लाख के सिक्के सभी व्यापारियो भाइयों को बांटे गए।  इस समस्या का निराकरण करने के लिए  छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष व्यापारी के चहेते अमर पारवानी एवम उनकी टीम के राम मंधान  अजय भसीन, मुकेश मोटवानी तथा धमतरी की पूरी टीम के सह साथ धमतरी के पदाधिकारी रवि मुंजवानी  का विशेष सहयोग रहा।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)