संजय
छाजेड़।
धमतरी। केएल उद्यानिकी महाविद्यालय पोटियाडीह धमतरी के चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने ग्रामीण उद्यानिकी कार्य अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत विगत दिनों ग्राम लोहारसी मे ग्रामवासियों एवं किसानों को द्ध4स्रह्म्शश्चशठ्ठद्बष्ह्य के विषय प्रदर्शन के माध्यम से छात्र छात्राओं के द्वारा विधियो तथा उनसे होने वाले फायदे के बारे मे जानकारी दी । इस प्रदर्शन का संचालन चतुर्थ वर्ष के ग्रुप ए किया गया । ग्रुप के सदस्य अन्नदा ठाकुर ग्रुप के अन्य सदस्य दानिश खान, आकाश ठाकुर, अजय कुमार वर्मा, चंचल मरकाम, अपर्णा द्वारा कार्य को पूरा किया गया । इस अवसर पर ग्रामवासी श्यामलाल साहू , दिनेश यादव, भगवती राम साहू ,लक्ष्मी नारायण तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार पांडे तथा विषय शिक्षक गीतेश्वर पाठक के द्वारा विद्यार्थियों के इस कार्य की सराहना की गई।