धर्मांतरण गौ तस्करी और धर्म रक्षा के लिए संघर्षों को मजबूत बनाने धमतरी जिले से 60 से ज्यादा बजरंगी प्रशिक्षण लेने रायपुर पहुंचे

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड़।

धमतरी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी द्वारा लगातार पूरे जिले में सक्रियता से समाज सेवा$ धर्म रक्षा$ गौ रक्षा$ गौ सेवा और समाज जागरण का कार्य किया जा रहा है। मोहन साहू प्रांतीय अधिकारी के मार्ग दर्शन एवं संदीप अग्रवाल  के नेतृत्व में आज विश्व हिंदू परिषद$ $ बजरंग दल धमतरी समाज में सेवा के क्षेत्र में जिले भर में अपना एक अलग स्थान और पहचान बनाने मे सफ़ल रहा है जिससे पूरे जिले भर मे हजारों की संख्या में युवा वर्ग$ माताएं$ बहनें और गणमान्य नागरिक विश्व हिंदू परिषद$बजरग दल से लगातार जुडक़र कार्य करने को आगे आ रहे हैं सभी युवा वर्ग को प्रशिक्षित करने और समाज में सेवा देने के लिए अलग अलग समय पर बजरंग दल द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है जो वर्तमान में  यह प्रशिक्षण वर्ग रायपुर  जिले में लगाया गया है। जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से बजरंगी प्रशिक्षण लेने पहुंचे जिसमे धमतरी जिले से 60 से ज्यादा बजरंगी देश$ धर्म और समाज की सेवा के लिए मजबूती से कार्य करने हेतु प्रशिक्षण लेने पहुंचे हैं।

      ॄवश्व हिंदू परिषद के जिलाकार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने जिले के सभी कार्यकर्ताओं से बजरंग दल के प्रशिक्षण के लिए आह्वान किया और कहा मातृभूमि का ऋण चुकाने के लिए सिर्फ  साहस और शौर्य की नहीं बल्कि सही प्रशिक्षण की भी आवश्यकता है जिसमे आप सभी शस्त्र और शास्त्रों के साथ एकता और अनुशासन का भी ज्ञान ले सकेए उनके आह्वान से प्रेरित होकर सैकडों की संख्या में बजरंगी प्रशिक्षण वर्ग में सम्मिलित होने तैयार हुए जिनमें से लगभग 60 से 70 युवाओं का चयन कर धनेली रायपुर के लिए प्रशिक्षुओं को रवाना किया गया।

      विहिप जिलामंत्री रामचंद देवांगन ने बताया कि  जिले से अलग अलग समय में बजरंगी बड़ी संख्या में प्रशिक्षण के लिए जाते हैं ए और आज जिले भर मे हजारों की संख्या में बजरंग दल के प्रशिक्षत  बजरंगी भाई धर्म रक्षा और समाज सेवा में संगठन के साथ मिलकर मजबूती के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं आज भी धमतरी जिले से लगभग 70 के करीब बजरंगी प्रशिक्षण लेने रायपुर के लिए रवाना हुए है जो प्रशिक्षण के बाद देश धर्म और समाज में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।     बजरंग दल का प्रशिक्षण लेने डाकेश्वर कुमार धमतरी,  पोषण साहू सेनहभाठा, रजनीकांत देवांगन बेलरगांव, तुषार साहू;कलार तराई, गौरव साहू पचपेड़ी, कुंजबिहारी साहू मुरा,  सारांश ठाकुर धमतरी, लेखराज साहू अंगारा, पार्थ प्रजापति बेलरगांव, छत्रपाल साहू मगरलोड, तोरण निषाद सिलतरा, देवेन्द्र साहू जोरातराई,  सुभाष कुमार पठार, मुकेश कुमार पठार, सेवक रामपटेल हसदा वेदव्यास साहू हसदा, पीतांबर  बोरसी दीपक सोनी  कोसमर्रा, महेंद्र ध्रुवंशी भेंडरवानी,  ढालेश्वर साहू ;भेंडरवाणीद्ध गेलेश्वर ध्रुवंशी, भेंडरवानी नेमचंद साहू, देवपुर के साथ जिले भर के बजरंगी रायपुर पहुंचे हैं।

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)