जिले में आने वाली सीआईएसएफ, बीएसएफ,सीआरपी एफ.कंपनी का धमतरी पुलिस द्वारा किया गया स्वागत

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन

धमतरी। दिनांक 17-11-23 को होने वाले विधानसभा  चुनाव ड्यूटी के लिए जिले में आने वाली सीआईएसएफ,  बीएसएफ,सीआरपीएफ कंपनी का पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

       धमतरी पुलिस के इस आत्मिय स्वागत के लिए कंपनी के अधिकारियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डीएसपी. ट्रैफिक मणिशंकर चन्द्रा,रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. ब्रिजेशतिवारी,सउनि. रामावतार राजपूत उपस्थित थे।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)