प्रत्याशी घोषित होते ही विधायक रंजना साहू ने धमतरी में विराजमान आराध्य मंदिरों में टेका माथा, लिए आशीर्वाद

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

धमतरीधमतरी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुनः विधायक रंजना डीपेंद्र साहू को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जिस पर विधायक रंजना साहू ने धमतरी अंचल में विराजमान माता आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी, वनदेवी माता अंगार मोती, आराध्य देवी शीतला माता एवं महानदी के तट में विराजमान रुद्रेश्वर महादेव में पूजा अर्चना किए एवं दर्शन लाभ प्राप्त कर आशीर्वाद लिए। विधायक ने कहा कि धमतरी विधानसभा की सेवा के लिए मेरा संकल्प, समर्पण और सेवाभाव यहां विराजमान माँ अंगारमोती, मां विंध्यवासिनी, शीतला माता और रुद्रेश्वर महादेव के आशीर्वाद के बिना अधूरा है, सभी से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की सुख समृद्धि की प्रार्थना की।





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)