सुशीला नाहर ने बनाया सिद्ध चक्र महापूजन का मांडला

धमतरिहा के गोठ
0




 संजय छाजेड़ 

मनोहर दशान्हिका महोत्सव कै अंतर्गत सिद्ध चक्र महा पूजन हुआ

परम पूज्य श्री लयस्मिता श्री जी म. सा. की निश्रा में छ. ग. रत्न शिरोमणि पूज्य श्री मनोहर श्री जी म. सा. की पुण्यतिथि के अन्तर्गत आज सिद्ध चक्र महा पूजन का आयोजन किया गया था। जिसमें सुशीला नाहर द्वारा पांच अनाज से सिद्ध चक्र का मांडला बनाया, मीनू राखेचा ने भी सहयोग किया।जिसकी पूज्य म.सा.एवं समाज जनों ने सराहना किया।

महा पूजन के लाभार्थी श्री ज्ञानचंद, रोमिल, सोमिल छाजेड़ परिवार थे। इस महा पूजन में लगभग पचास श्रावक -श्राविकाओ ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।

इस महापूजन में समाज जन उपस्थित थें।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)