छ0ग0 राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ के प्राधिकारी श्री विपिन सखाराम साहू द्वारा किसानों सेे क्रय दूध की दरों में ०२ रु की वृद्धि की

धमतरिहा के गोठ
0




संजय छाजेड 

दिनांक 13.09.2023 को ‘‘शहीद स्मारक सभागार’’ जी.ई.रोड, रायपुर छ.ग. में छ0ग0 राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ की तेरहवीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दुग्ध महासंघ के प्राधिकारी (अध्यक्ष) श्री विपिन सखाराम साहू, प्रबंध संचालक तुलिका प्रजापति (आई.ए.एस.) ,पंजीयक प्रतिनिधि श्री मुकेश कुमार ध्रुव संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं, छ0ग0 राज्य में स्थिति विभिन्न दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के प्रतिनिधि एवं प्राधिकृत अधिकारी  उपस्थित रहंे। 

इस अवसर पर दुग्ध महासंघ के सहायक महाप्रबंधक (वित्त) श्री टी.एस.आहूजा द्वारा महासंघ की प्रगति का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया, एजेन्डा अनुसार चर्चा करते हुये समस्त प्रस्ताव पारित हुये। प्राधिकारी श्री विपिन सखाराम साहू द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुये किसानों सेे क्रय दूध की दरों मंे रू0 02 की वृद्धि दिनांक 01.10.2023 से घोषणा एवं दुग्ध समिति संडी, खैरागढ़ के  बेस्ट डेयरी फार्मर, श्रीमती माधुरी जंघेल को भारत सरकार डेयरी मंत्री श्री पुरूषोत्तम रूपाला जी द्वारा गोपाल रत्न अवॉर्ड पुरस्कृत किया गया है जिससे प्रदेश गौरवांवित हुआ है। दुग्ध महासंध की ओर से दुग्ध समिति संडी कों रू. 2 लाख का चेक वितरण साईलेज निर्माण हेतु अनुदान प्रदान किया गया है।  दुग्ध महासंघ के दैनिक वेतन भोगी अनियमित कर्मियों को नियमितीकरण एवं 20 नवीन पद सृजन का प्रस्ताव वार्षिक साधारण सभा द्वारा प्राधिकारी महोदय की अध्यक्षता में पारिता किया गया, जिस पर सभा में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने अत्यंत हर्ष व्यक्त किया एवं महासंघ के अध्यक्ष एवं अधिकारियों को इस हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सभा में उपस्थित समस्त समितियों के प्रतिनिधियों समस्याओं को सुना गया एवं निराकरण करनें हेतु आश्वासन देते हुये उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।


 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)