संजय जैन
भारतीय जनता पार्टी धमतरी शहर मंडल के द्वारा 15 अगस्त को शक्ति केंद्र चंद्रशेखर आजाद कोस्टापरा जालमपुर वार्ड के अंतर्गत आने वाले बूथों के लाभार्थियों का सम्मेलन कटौली तलाब सामुदायिक भवन में किया गया। सम्मेलन में केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त किये लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया।जिसमें पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने कहा कि 15 साल की डॉक्टर रमन सिंह की सरकार ने प्रदेश का चौमुखी विकास किया हर तरफ रोड सड़क नाली बिजली पानी की व्यवस्था की किंतु आज भ्रष्टाचार से लिप्त कांग्रेस की सरकार सिर्फ और सिर्फ शराब बिक्री रेत माफियाओं के संरक्षण में एवं छत्तीसगढ़ में हर तरफ अराजकता फैली हुई है। प्रदेश मंत्री जगदीश रामु रोहरा ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों के जीवन स्तर को सुधारा है जिसका जीता जाता उदाहरण प्रधान मंत्री आवास योजना घर-घर शौचालय योजना हर घर नल योजना आयुष्मान कार्ड योजना ऐसे अनेक योजनाओं का लाभ जो सीधे जनता को मिल रहा है और यह योजना सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी सरकार की देन है कांग्रेश की सरकार जब से छत्तीसगढ़ में बनी है हर तरफ लूट अराजकता है का माहौल व्याप्त हो चुका है गली-गली में शराब बिक रही है यहां पर बेटियां सुरक्षित नहीं है बटन की चाकू हर रोज नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ऐसे में हम जनता से अपील करने आए हैं और उन्हें मोदी जी की योजनाओं के बारे में बताने आए हैं कि आप के उज्जवल भविष्य के लिए भारतीय जनता पार्टी को चुनकर एक बार फिर से उनकी सरकार बनाएं और डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में बहु व्यापी विकास के कार्य कर सकें। कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए भाजपा मण्डल महामंत्री नीलेश लुनिया ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की भ्रष्ट नीतियां, वादाखिलाफी व किये जा रहे भ्रष्टाचार को देखते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी तय है। प्रदेश की त्रस्त जनता ने इस सरकार की विदाई करने का पूरी तरह मन बना लिया है। कार्यकर्ता यह संकल्प लेकर जायें कि कांग्रेस की झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने में कोई कसर नहीं छोड़ेगें।उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसान, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, अधिकारी-कर्मचारी सहित सभी वर्ग के लोगों को झूठे सपने दिखाकर उन्हें ठगने का कार्य किया है। छत्तीसगढ़ की जनता डॉ. रमन सिंह के 15 वर्षो की भाजपा शासन को याद कर रही है, जब डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में चारों ओर चहुमुंखी विकास हो रहा था, आज प्रदेश का विकास थम सा गया है। इस जनविरोधी सरकार को सभी कार्यकर्ताओं की ताकत से बदलना है।
कार्यक्रम प्रभारी हेमराज सोनी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार एवं उनके जनप्रतिनिधियों ने हमेशा से देश व प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है। इनका इतिहास रहा है कि कभी भी जनता से किये वादे को पूरा नहीं किया है। झूठ बोलकर लोगों की भावनाओं से खेलना और राज करना इनका दस्तूर रहा है। सभी कार्यकर्ता आने वाले विधानसभा के चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने एकजुट होकर कार्य करें
मंडल महामंत्री अखिलेश सोनकर ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ की आम जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इस सरकार ने जनता के विश्वास के साथ धोखा देने का कार्य किया। वहीं, केंद्र सरकार के द्वारा सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को बिना भेदभाव के आसानी से प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।
उक्त कार्यक्रम मै शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रकला पटेल मोनिका देवांगन शिवनारायण छाटा नील पटेल विष्णु सिन्हा, रामविशाल देवांगन श्रीमती ज्योति यादव श्रीमती उषा निर्मलकर श्रीमती मुनिया बाई यादव श्रीमती सोमारी मिश्रा सोनू नामक नागमणि गंगा यादव शांति यादव विमल यादव देव कुमार देवांगन मंजू देवांगन कचरा यादव फिरोज पदम शाली सावित्री कुंभकार प्रमिला कुंभकार निर्मला यादव महेश्वरी निर्मलकर उर्वशी रामलाल छटा मोहन सिंह ठाकुर दुर्गा प्रसाद यादव नत्थू राम देवांगन चंद्र लाल देवांगन राम सिंह निर्मलकर श्रवण हिरवानी गणेश प्रसाद छटा फाल्गुनी सोनी गणेश साहू संजू पटेल सागर देवांगन उर्मिला बाई देवांगन सुशीला सेन दिशाहीन साहू गणेश जी साहू पार्वती देवांगन देवबती देवांगन कुमारी भाई देवांगन लीला बाई साहू सोमवती बाई एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे