गुरूमुख सिंह होरा के जन्मदिवस अवसर पर उमड़ा जनसैलाब शहर, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने हाई कमान से की पुन: टिकिट देने की मांग

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

धमतरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा के जन्मदिवस अवसर पर धमतरी विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के जिलों के भी कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं उनके चाहने वाले लोगों ने उनके निवास सानिध्य भवन पहुंचकर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिस प्रकार यहां भीड़ देखी गई, उससे एक बार फिर लोगों की जुबान में श्री होरा की लोकप्रियता चर्चा का विषय बनी रही। लगातार दो बार विधायक रहने का गौरव हासिल करने वाले श्री होरा को पिछले चुनाव में कुछ मतों से हार का मुंह देखना पड़ा था जिसका प्रमुख कारण अपने ही बीच के लोगों को दिया जा सकता है।
सानिध्य भवन रायपुर रोड धमतरी में पूर्व विधायक श्री होरा का जन्मदिन 15 अगस्त को होरा फैंस के द्वारा मनाया गया। इसमें स्वयं वे उपस्थित रहे, उनके साथ साथ उनके सुपुत्र नागरिक सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष हरमीत होरा जो युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं, वे भी विशेष रूप से उपस्थित थे। 15 अगस्त के दिन जन्मदिवस अवसर पर होरा फैंस द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था जिसमें धमतरी विस क्षेत्र सहित बालोद, महासमुंद, कांकेर जिले के भी लोगों ने इसका लाभ उठाया और जाकर अपने लोकप्रिय नेता को जन्मदिवस की बधाई दी। होरा फैंस द्वारा इसकी तैयारी तीन दिन से किया जा रहा था। कार्यक्रम के दिन सुबह से भीड़ का तांता लगा रहा। एक ओर ध्वजारोहण का समय और उसके बाद तत्काल पाठ का आयोजन को लेकर नागरिकों ने जिस प्रकार अपनी उपस्थिति दी, उससे एक बार फिर यही माना जा रहा है कि कांग्रेस के लिये सबसे प्रबल दावेदार श्री होरा ही हो सकते हैं जिन्होंने कुछ मतों से हारने के बाद भी धमतरी विस के लोगों को सुख-दुख में अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखी। 
छग विस चुनाव आगामी महीनों में संभावित है, इसके लिये राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने छोटे से छोटे और बड़े से बड़े आंदोलन में हिस्सा लेकर अपनी अपनी पार्टी का परचम लहराने की कोशिश की कवायद चलाई जा रही है। लेकिन जमीनी कार्यकर्ताओं में जिसकी पकड़ मजबूत हो और सुख-दुख में जो बढ़-चढक़र हिस्सा ले, विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दे, उनकी समस्याओं का निराकरण करे, ऐसे ही लोगों को धमतरी क्षेत्र के लोग अपनी पलकों में बिठाते आ रहे हैं। श्री होरा पूर्व कार्यकाल के दौरान में धमतरी नागरिक सहकारी बैंक के 16 हजार खातेदारों का जाम लाखों रूपये की राशि को दिलाने में महारथ हासिल की है। इसी तरह उन्होंने अनेक ऐसे कार्यों को अंजाम दिया है जिससे धमतरी विस क्षेत्र के लोग भलीभांति परिचित हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार श्री होरा की सक्रियता निरंतर धमतरी विस क्षेत्र में लोगों ने देखा है किंतु जिस तरह 15 अगस्त को उनके जन्मदिवस अवसर पर सानिध्य भवन में उन्हें बधाई देने के लिये हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की, उससे एक बार फिर सभी की जुबान में विधायक हो तो होरा जैसे की चर्चा चल पड़ी है।
होरा फेंस द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ के आयोजन में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ और जमीनी कार्यकर्ताओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को अर्थात आला कमान को अभी से श्री होरा को पार्टी का अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर देना चाहिये ताकि रिकॉर्ड बहुमत से इनकी जीत बनाने में सफलता पाई जा सके। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने इस बात को स्वीकार किया कि उनके जैसा शांत स्वभाव का नेता कोई नहीं है। शादी, खेल कार्यक्रम, किसी की मृत्यु होने पर वहां पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त करने जैसे कार्यों में अपना अमूल्य समय देकर हौसलाअफजाई के साथ साथ शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया है। वहीं खिलाडिय़ों को भी प्रोत्साहित करने के लिये अपनी उपस्थिति प्रदान की है जबकि विभिन्न कार्यक्रमों में भी इनके द्वारा लगातार पहुंचकर लोगों की इच्छा की पूर्ति की गई है जिसे देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा को एक बार फिर धमतरी विस क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित कर उन्हें चुनाव लड़ाने की घोषणा कर देनी चाहिये। इनका यह भी तर्क था कि इनकी छवि साफ सुथरे नेताओं में शुमार है, जिन्होंने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब देखना है कि कांग्रेस आला कमान आगामी चुनाव में धमतरी विस से इन्हें प्रत्याशी घोषित करता है कि नहीं|


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)