संजय जैन
धमतरी | पोस्टर फाड़ने वालों के लिए कड़ी निंदा, अपराधी कुरूद पुलिस के शिकंजे मे, पुलिस प्रशासन सत्तापक्ष के दबाव में पंगु हो गया है, पुलिस निष्क्रियता की सारे हदें पार कर रही है ! 6 माह मे कुरूद को नशे से मुक्त कराने ढकोसला करने वाले लोग अपने नेतागिरी के संरक्षण मे कुरुद में रोज़ नशा परोसा जा रहा है, 15 से 25 वाले कुरूद के होनहार युवाओं के भविष्य अंधकारमय हो गया है, अपराधी बनने के लिए मजबूर हो रहे है, जो भी लोग इन्हें नशा परोसे है वे कभी सुखी नहीं रहेंगे हमारे संस्था की ओर से उन्हें श्राप है, किसी माँ- बाप के सहारे को छिनकर अपने नेतागीरी चमकाना क्षणिक रहेगा, बाक़ी उन संरक्षको को जीवन में हर कष्ट सहना वही सत्य रहेगा !
किसी आयोजन में कितनी मेहनत लगती है ये दर्शक या श्रोतागणो को भले ही मालूम नहीं होगा किंतु आयोजन से जुड़े लोग आयोजन में सहयोग करने वालों को उसका दर्द अच्छे मालूम रहता है, कुरूद में हमारे संस्था के संरक्षक कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर जी कई बरसों से विभिन्न तरह के हर स्तर के लगभग आयोजन उनके मार्गदर्शन और सहयोग में होते आये है नगर सहित क्षेत्र के लोग साक्षी है, लेकिन इस तरह की आयोजन समिति या संरक्षक के पोस्टर फाड़ने की घटना पहले बार हुई है, कुरुद ऐसे घटना से शर्मसार हो रही है, मैं ऐसे अपराध में सम्मिलित उन युवा साथियों से निवेदन करता हूँ आप लोग समाज के मुख्य धारा में जुड़कर अपने परिवार कल्याण, नगर एवं क्षेत्र के सेवा के लिए आगे आये, आप लोग भी आयोजन का हिस्सा बने ये आयोजन आप सबके लिए है, कृपया आप लोग पोस्टर फाड़कर या आयोजन में अव्यवस्था फैलाकर श्रद्धालुओं एवं आस्था का अपमान न करें ! हमारे आयोजन समिति के अच्छे कार्यों से जुड़ने की कृपा करें भगवान भोलेनाथ का सदैव आशीर्वाद मिलेगा !