संजय जैन
धमतरी | सिहावा विधानसभा क्षेत्र के मगरलोड ब्लाक की बेटी जो
कि साकरा शंकर नगर में बहू बनकर आई जो कि व्यक्तिगत परेशानी के कारण जहर सेवन कर ली थी परिवार वालों
को जानकारी मिलने पर उसे तुरंत शासकीय अस्पताल नगरी लाया गया घटना की खबर मिलते ही
सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव कांग्रेस के कार्यकर्ता श्री राजेंद्र सोनी श्री
राजेंद्र ठाकुर माखन भरेवा राजू कावड़े के
साथ अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना एवं अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर बेहतर इलाज
की व्यवस्था मुहैया कराने निर्देशित की