संजय जैन
बूथ सशक्तिकरण एवं विस्तार योजना के तहत धमतरी विधानसभा भोथली मंडल के ग्राम पिपरछेड़ी के शक्तिकेंद्र में बैठक संपन्न हुआ जिस के प्रभारी माननीय पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा थे| इस अवसर पर राष्ट्रपति के अभिभाषण का पठन एवम कार्यकर्ताओं से चर्चा। पेज प्रमुख, पन्ना प्रमुख, प्रत्येक बूथ में महीने की अंतिम रविवार को मोदी जी की मन की बात सुनना सुनिश्चित किया गया एवं आगामी कार्य योजना तैयार कर पार्टी को सशक्त एवम सक्षम बनाने आव्हान किया। इस बैठक में विस्तारक हुलास राम साहू , प्रितम साहू (महामंत्री भोथली मंडल), सन्तोष बल्ला चन्द्राकार, रामाधार साहू (जनपद सदस्य), पंचराम साहू, बलिराम साहू, हेमलाल साहू, मायाराम लाल साहू, मोहन लाल साहू, संतोष साहू, रोशन लाल साहू, राकेश कुमार साहू, गौकरण साहू, हीरा साहू, दयालु राम साहू, नेमसिंह ढीमर, काली राम ढीमर, रामजी लाल साहू, द्वारिका साहू, हरीलाल साहू, हेमलाल साहू, कुलेश्वर तिवारी, दूज साहू, हरीश ध्रुव, प्रीतम साहू, कनक ढीमर, पुरुषोत्तम ढीमर, नरेश साहू, कृपाराम साहू, प्यारेलाल, चंद्रहास,धूमेश्वर, रविंद्र कुमार साहू, विकेश कुमार साहू, प्रकाश, रामकिशन, मयंक, प्रीतम, नरेंद्र सिंह साहू, जीवन लाल सोनवानी, दौलत राम आदि मौजूद थे |